प्रवासी एकता न्यूज़:- रोहित चौधरी 9660317316
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के त्रि-आयामी सूत्र सेवा- संस्कार- संगठन, के तहत तेरापंथ युवक परिषद राजाजीनगर द्वारा सेवा के अंतर्गत नेत्रदान की जानकारी के लिए आज केएलई एस. निजलिंगप्पा डिग्री कॉलेज- राजाजीनगर में नेत्रदान के बारे में जागरूकता का अभियान चलाया।


तेयुप अध्यक्ष श्री कमलेश गन्ना ने नेत्रदान के बारे में बताया कि नेत्रदान करने से दो जनों को आंखों की रोशनी मिलती है नेत्रदान महादान है इससे बढ़कर कोई दान नहीं है। नेत्रदान कितने समय के अंदर कर सकते हैं आदि जानकारी प्रदान की। और कहा इस अभियान को हर वर्ग में पहुंचाएं ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों के जीवन में उजाला आए।

प्रिंसिपल श्री अरुण कुमार सर ने भी इसका पूरा सहयोग करते हुए परिषद द्वारा चलाए गए इस मानव कल्याण अभियान की खूब-खूब प्रशंसा की। इस अवसर पर राजाजीनगर से श्री कमलेश गन्ना, श्री कमलेश चौरडिया, श्री राजेश देरासरिया, श्री जयंतीलाल गांधी, श्री अजिंक्या चौधरी, ललित मुणोत, श्री हरिश पोरवाड़ एवं श्री चेतन माडोंत की उपस्थिति रही। इसकी जानकारी हरीश पोरवाड़ ने दी।

