प्रवासी एकता न्यूज़:- रोहित चौधरी 9660317316
05 सितम्बर 2023, शिक्षक दिवस के उपलक्ष में तेरापंथ युवक परिषद राजाजीनगर द्वारा संचालित आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर श्रीरामपुरम द्वारा मानव सेवा “शिक्षक सप्ताह” के तहत आज द्वितीय दिवस केएलई एस.निजलिंगप्पा पीयू कॉलेज- राजाजीनगर में कार्यरत शिक्षकों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन जिसमें संपूर्ण रक्त गणना, थाइरोइड जांच एवं मधुमेह से संबंधित कुल 18 जांचे समाहित की गई।

शिविर की शुरुआत सामूहिक नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से हुई। कुल 42 शिक्षकों ने अपनी जांच करवाई। तेयुप अध्यक्ष कमलेश गन्ना ने कॉलेज के प्रिंसिपल विनया कुमार से वार्तालाप करते हुए एटीडीसी द्वारा प्रदत्त विभिन्न सेवाओं से अवगत करवाते हुए शिविर आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया।

तेयुप सदस्यों ने सभी शिक्षकों को एटीडीसी द्वारा प्रदत्त सेवाएं, डॉकटर की उपलब्धता एवं अन्य जानकारी प्रदान की, शिक्षकों ने धन्यवाद प्रेषित करते हुए आभार व्यक्त किया। प्रिंसिपल सर ने मानव सेवा के इस उपक्रम की सराहना करते हुए परिषद परिवार के प्रति मंगलकामनायें संप्रेषित की।


ज्ञातव्य शिक्षक सप्ताह के प्रायोजक “GREENCHEF” श्रीमान बद्रीलाल, सुखलाल, उत्तमचंद पितलिया परिवार है। शिविर को सुव्यवस्थित आयोजन करने में तेयुप निवर्तमान अध्यक्ष अरविंद गन्ना, अध्यक्ष कमलेश गन्ना, कमलेश चौरडिया, राजेश देरासरिया, जयंतीलाल गांधी, ललित मुणोत, अजिंक्या चौधरी, अरविंद कोठारी का विशेष श्रम नियोजित हुआ। इसकी जानकारी श्री हरीश पोरवाड़ ने दी।