पर्वत पाटिया में हुआ ज्ञानशाला दिवस का शानदार आयोजन।
प्रवासी एकता न्यूज़:- रोहित चौधरी 9660317316
अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथ महासभा द्वारा निर्देशित ज्ञानशाला दिवस पर पर्वत पाटिया ज्ञानशाला में दिनांक 3 /9/ 2023 रविवार को साध्वीश्री हिमश्रीजी आदि ठाणा पांच के सानिध्य में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ज्ञानार्थी द्वारा रैली से की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ साध्वी श्री हिम श्री जी के द्वारा नमस्कार महामन्त्र से हुवा। इसके पश्चात साध्वी श्री चैतन्य द्वारा बच्चों को दो-तीन मिनट क कायोत्सग करवाया गया। मंगलाचरण ज्ञानशाला के ज्ञानार्थी द्वारा महाश्रमण अष्टकम से किया गया।

इसके बाद ज्ञानशाला के 21 प्रशिक्षकों द्वारा गीतिका की प्रस्तुति हुई। इसके बाद पर्वत पटिया सभा के मंत्री श्रीमान प्रदीप गंग द्वारा ऐतिहासिक जानकारी बच्चों को दी गई। इसके पश्चात दिव्यम गूगलिया द्वारा एक लघु नाटिका की प्रस्तुति दी गई। इसी घड़ी में एक छोटी सी बच्ची कृतिका छाजेड़ द्वारा कृष्ण सुदामा की मित्रता पर एक कहानी की प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात साध्वी श्री रामवती जी द्वारा संस्कार ज्ञान स्वरूप बच्चों को कहानी सुनाई गई। ठीक इसके बाद मुख्य प्रशिक्षिका श्रीमती प्रिया पुगलिया द्वारा ज्ञानशाला की इतिहास व रिपोर्ट के बारे में जानकारी प्रस्तुत दी गई।

इसके बाद प्रशिक्षिका सुश्री ज्योति गांधी द्वारा ज्ञानार्थियों के साथ यूट्यूब ब्लॉगर पर आधारित एक डांस नाटक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इसके बाद प्रशिक्षिका आरती भोकर और सीमा बुच्चा द्वारा तोता – तोता गीत के साथ एक डांस की प्रस्तुति। इसी घड़ी में सूरत सिटी लाइट से क्षेत्रीय संयोग श्रीमती ज्योति मेडतवाल और और अल्पाज रांका पधारे। इतना ही नहीं श्रीमती ज्योति ने ज्ञानशाला दिवस पर बच्चों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

साध्वीश्री हिम श्रीजी द्वारा गुरुदेव तुलसी का स्मरण करते हुए बताएं कि ज्ञानशाला को प्रारंभ हुए 32 वर्ष हो गए हैं इतना ही नहीं और बच्चों को पांच संकल्प करवाए गए। बड़ों के सामने नहीं बोलना, बड़ों का कहना मानना, बड़ों का विनय करना, बड़ों का सम्मान करना, बड़ों को प्रणाम करना। इतना ही नहीं साध्वी श्री हिम श्री ने उन्हें प्रशिक्षिकाओं का भी कहना मानने को कहा। इसके बाद साध्वी श्री ने सभी श्रावक समाज को धर्म से जुड़ने के लिए कहां और ज्ञानशाला प्रायोजक श्रीमान ज्ञानचंद कोठारी के बारे में बताया।

इसके बाद महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती रंजना कोठारी द्वारा शुभकामनाएं दी गई कार्यक्रम का संचालन साध्वीश्री मुक्ति यशा जी द्वारा किया गया। समाप्ति की ओर बढ़ते हुए साध्वी श्रीजी के प्रति अनंत कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए आभार ज्ञापन प्रशिक्षिका श्रीमती सुमित्रा श्यामसुखा द्वारा पधारे हुए सभी अभिभावक को धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इसकी जानकारी श्री भरत जैन ने दी।