प्रवासी एकता न्यूज़:- रोहित चौधरी 9660317316
25 अगस्त 2023, सूरत गवर्मेंट डिपार्टमेंट NPCBVI और तेरापंथ युवक परिषद-सूरत के संयुक्त तत्वावधान में “नेत्रदान” जागरूकता हेतु आज वनीता विश्राम कॉलेज से कलेक्टर ऑफिस आई डोनेशन फोर्टनाइट अभियान के तहत सुबह 9.00 बजे रैली निकाली गई। जन जागृति हेतु पूर्ण अनुशासन के साथ रैली निकाली गई, जिसमें मुख्य उपस्थिति सूरत कलेक्टर श्रीमान आयुष ओक द्वारा ‘हरी झंडी’ दिखाकर रैली को आगे बढ़ाया जिसमे NPCBVI मुख्य श्रीमान रिषि माथुर और उनकी टीम, तेयुप-सूरत, सिविल आई बैंक,


स्मीमेर आई बैंक, लोक दृष्टि आई बैंक, डॉक्टर्स, स्टूडेंट्स, जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, महिला मंडल, अणुव्रत समिति, किशोर मंडल, आभातेयूप सदस्य एवं अन्य संस्थाओं की विशेष उपस्थिति रही। तेरापंथ युवक परिषद-सूरत के संयुक्त तत्वावधान में “नेत्रदान” जागरूकता हेतु आज वनीता विश्राम कॉलेज से कलेक्टर ऑफिस आई डोनेशन फोर्टनाइट अभियान के तहत सुबह 9.00 बजे रैली निकाली गई।


जन जागृति हेतु पूर्ण अनुशासन के साथ रैली निकाली गई, जिसमें मुख्य उपस्थिति सूरत कलेक्टर श्रीमान आयुष ओक द्वारा ‘हरी झंडी’ दिखाकर रैली को आगे बढ़ाया जिसमे NPCBVI मुख्य श्रीमान रिषि माथुर और उनकी टीम, तेयुप-सूरत, सिविल आई बैंक, स्मीमेर आई बैंक, लोक दृष्टि आई बैंक, डॉक्टर्स, स्टूडेंट्स, जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, महिला मंडल आगामी 27 तारीख को गवर्मेंट डिपार्टमेंट NPCBVI और

तेरापंथ युवक परिषद, सूरत के संयुक्त तत्वावधान मैं नेत्रदान जागरुकता के लिए भव्य कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ भवन सिटीलाइट में रखा गया है नेत्रदान कोई भी उम्र के व्यक्ति कर सकते हैं। नेत्रदान 6 से 8 घंटे के भीतर ही कर सकते हैं नेत्रदान करने में 15 से 20 मिनट का समय लगता है इससे चेहरा खराब नहीं होता है। इसकी जानकारी श्री अभिनंदन गादिया ने दी।
