शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के युवा कार्यकर्ता ने चलाई अनोखी मुहिम, “बुके नही बुक” चाइए
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के युवा कार्यकर्ता ने चलाई अनोखी मुहिम
संजय जैन/प्रवासी एकता
नालासोपारा:-शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के युवा कार्यकर्ता ने चलाई अनोखी मुहिम आप को बता दे कि इंद्रकुमार दुबे जो की शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पार्टी के उप-शहर युवा पदाधिकारी है।और आए दिन समाजसेवा में कार्यरत रहते हैं,

वसई विरार जिला प्रमुख श्री पंकज दत्तात्रय देशमुख ने भी उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनको इसी तरह समाज सेवा में कार्य करते रहे ऐसी भी शुभकामनाएं दी। इस बार उन्होंने अपने जन्मदिन पर एक अनोखी पहल चलाई। लोग अपने जन्मदिन पर पुस्पगुच्छ स्वीकार कर या केक काट कर मानते हैं।

लेकिन इन्होंने इस बार “बुके नहीं बुक” नाम से एक मुहिम चलाई और आने वाले सभी लोगों को आवाहन किया की उन्हें भेंट स्वरूप केवल किताबें लेकर आए ताकि उन किताबों से जरूरत मंद बच्चों को मदत मिल सके और उन्होंने अपने जन्मदिन के अगले दिन से ही क्षेत्र के विभिन्न विभागों में किताब वितरण शुरू कर दिया और साथ ही उन्होंने सभी लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने उन्हें किताबें भेट स्वरूप दी। इंद्र कुमार दुबे सोशल मीडिया में हमेशा एक्टिव रहते हैं।