प्रवासी एकता न्यूज़:- रोहित चौधरी 9660317316
इस्काॅन मन्दिर मे निर्जला एकादशी पर भक्तो की भीड
उदयपुर, अन्तर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्काॅन के गंगुकुण्ड स्थित जगन्नाथ मंदिर मे बुधवार को निर्जला एकादशी पर प्रातःकाल मंगला आरती से ही भक्तो की भीड उमड आई। मन्दिर प्रबंधक मायापुर वासी दास ने बताया कि प्रातः 5 बजे से सवा सौ से अधिक भक्तो ने निर्जला रहते हुए


हरे कृष्ण हरे राम महामंत्र का 32 मालाओ का जाप किया। 21 माताओ वैष्णवो ने तो निर्जला रहते हुए 64 माला जाप कर रिकॉर्ड बनाया। दिनभर महिलाऐ फूल मालाओ फलो के साथ मिट्टी का कलश व नारियल प्रसाद चढा रहे थे।


मायापुरवासी प्रभु जी ने व्यासपीठ से प्रात: दस बजे से दो बजे तक अखण्ड श्री चैतन्य महाप्रभु की लीला कथा का श्रवण कराया। इसी प्रकार सायंकाल भी तीन घंटे अखण्ड माला जाप के साथ हरिनाम संकीर्तन हुआ। इसकी जानकारी मन्दिर प्रबंधक मायापुर वासी दास ने दी।
