श्री शुभम पगारिया ने CBSE 10th में 93%अंक प्राप्त किया।

प्रवासी एकता न्यूज़:- रोहित चौधरी 9660317316

सोजय निवासी, कोल्हापुर प्रवासी श्रीमान उत्तमचंद जी – श्रीमती गुलाब देवी पगारिया का सुपोत्र व श्री निर्मल जी – श्रीमती स्वीटी जी पगारिया का सुपुत्र श्री शुभम पगारिया ने CBSE 10th में 93% अंक प्राप्त कर पगारिया परिवार और

तेरापंथ समाज का नाम रोशन किया है। प्रवासी एकता समाचार टीम की तरफ से श्री शुभम पगारिया के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं व पूरे पगारिया परिवार को बहुत बहुत शुभकामनाएं। इसकी जानकारी श्री निर्मल पगारिया ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.