प्रवासी एकता न्यूज़:- रोहित चौधरी 9660317316
स्वामी विवेकानंद मॉडल विद्यालय राजसमंद केलवा के कक्षा 10 एवं 12 के cbse बोर्ड परिणाम उत्कृष्ट रहने के कारण अभिभावकों ने सभी शिक्षकों का सम्मान किया। अभिभावक एवं विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्य सुबह-सुबह विद्यालय पहुंचे तथा उन्होंने विद्यार्थियों के सामने एक समारोह पूर्वक आयोजन करके सभी शिक्षकों का तिलक लगाकर एवं


उपरणा औढ़ाकर स्वागत किया। अभियोग मंडल ने बताया कि विध्यालय में शिक्षकों की कमी के बाद भी कक्षा 10 का इस वर्ष का परिणाम आशा से कहीं ऊपर रहकर शत-प्रतिशत रहा है, जबकि कक्षा 12 का परिणाम भी उत्कृष्ट रहा है। इस पर सभी विद्यालय परिवार बधाई के पात्र हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्य


श्रीमती मीनाक्षी पानेरी ने अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आने वाले समय में विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत बना रहे इस हेतु कार्य योजना पर चर्चा की। श्री हीरालाल पालीवाल, श्री रमेश देवड़ा, श्री नाना लाल तेली, श्री पारस देवड़ा, श्री जगदीश कुमावत, श्री लक्ष्मण प्रजापत, श्री गणेश नकुम, श्री दिनेश देवड़ा, श्री कमलेश पालीवाल आदि उपस्थित थे।