प्रवासी एकता न्यूज़:- रोहित चौधरी 9660317316
नोखा निवासी बंगलूरू प्रवासी श्रीमान हनुमानमल जी – स्व. मोहिनी देवी बैद का सुपौत्र एवं संजय कुमार – श्रीमती प्रेम बैद का सुपुत्र संभव एस. बैद ने CBSE बोर्ड कॉमर्स संकाय (12th) की परीक्षा मे 97.8% अंक प्राप्त कर अपने एवं पूरे बैद परिवार का और तेरापंथ समाज का नाम रोशन किया है।

प्रवासी एकता समाचार टीम की और से श्री संभव एस. बैद के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ व पूरे बैद परिवार को बहुत बहुत बधाई और सुभकामनाएँ। इसकी जानकारी श्रीमती प्रेम एस. बैद ने दी।
