सिद्धि गुप्ता को CBSE 10th में 99.2% अंक प्राप्त हुए।
प्रवासी एकता न्यूज़:- रोहित चौधरी 9660317316
उदयपुर, सुखेर स्थित विट्टी इंटरनेशनल स्कूल के दसवीं की विद्यार्थी सिद्धि गुप्ता ने सत्र 2022-23 के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 99.2 % परिणाम प्राप्त कर स्कूल का नाम गौरवान्वित किया और साथ ही सबसे उच्चतम अंक प्राप्त कर पूरे राजस्थान में टॉप किया।

प्रवासी एकता समाचार टीम की और से सिद्धि गुप्ता के उज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं व पूरे विट्टी इंटरनेशनल स्कूल परिवार को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं। इसकी जानकारी चेयरपर्सन श्रीमती प्रीति सोगानी ने दी।
