विट्टी इंटरनेशनल स्कूल में बोर्ड परीक्षा का 100% परिणाम रहा।

प्रवासी एकता न्यूज़:- रोहित चौधरी 9660317316

उदयपुर, सुखेर स्थित विट्टी इंटरनेशनल स्कूल के दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों ने सत्र 2022-23 के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 100% परिणाम प्राप्त कर स्कूल का नाम गौरवान्वित किया। जहॉं एक ओर कक्षा दसवीं की छात्रा सिद्धि गुप्ता ने 99.2% उच्चतम अंक प्राप्त कर राजस्थान टॉप किया वहीं दूसरी ओर बारहवीं कक्षा की छात्रा अवनी जैन तथा मेहुल सांखलेचा ने 94% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया।

दसवीं के विद्यार्थियों में गर्विता लवाटी 97.8%, यथार्थ मंडोवरा 97%, रशीदा सागर 96.6%, स्वास्तिक बॉंठिया 95% , नायशा नागोरी 94%, तनिष्क ड्राबला 93.6%, अमार पलाना 92.6%, देविना जैन 92.2%, काव्य लोहिया 92% अबीर अग्रवाल 91.8%, युधिष्ठा आमेटा 91.2%, पार्थ इसरानी 91%, चेष्ठा 90.4%, स्नेहिल जांगिड़ 90% अंक प्राप्त कर स्कूल टॉपर रहे।

साथ ही कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों में से खुशी शाह, मेहुल सांखलेचा, ताहा कानोरवाला, अवनी जैन, उदय तलदार, दीवम जैन, वैदेही धाबायी, मान्या हांडा एवं ईशान सिंह माहियारिया विभिन्न विषयों में उत्कृष्ट अंक पाकर सब्जेक्ट टॉपर रहे। विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों की उत्कृष्ट उपलब्धि पर छात्रों, अभिभावकों तथा अध्यापकों को शुभकामनाएं प्रेषित की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.