प्रवासी एकता न्यूज़:- रोहित चौधरी 9660317316
अभातेयुप का महत्वपूर्ण आयाम जैन संस्कार विधि जिसके अन्तर्गत दिनांक 19 मार्च 2023 को प्रातः 8:00 बजे तेयुप के कर्मठ सदस्य श्री निकुल डागा के पुत्र जियांश के जन्मदिवस को जैन संस्कार विधि से संपादित किया गया संस्कारक श्रीमान दिनेश बागरेचा एवम् श्रीमान वैभव कोठारी ने प्रभु पार्श्वदेव जी की मंगल स्तुति एवं नमस्कार महामंत्र के मंगलमंत्रोचार के साथ कार्यक्रम की शरुआत की एवम् जैन संस्कार विधि से कार्यक्रम सम्पन्न करवाया।

संस्कारक श्रीमान दिनेश बागरेचा एवम् श्रीमान वैभव कोठारी ने मंगल भावना यंत्र की स्थापना करवाई और मंगल भावना के मंत्रो को विस्तार पूर्वक उपस्थित समाज एवं परिवार जनों को अवगत करवाया तथा उपस्थित सभी सदस्यों ने जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। जन्मदिवस के अवसर पर परिवार जनों के साथ साथ समाज के गणमान्य सदस्यों विशेष उपस्थिति रही।

जन्मदिवस के अवसर पर परिवार जनों ने भी वर्ष भर के लिए धारणा अनुसार आध्यात्मिक त्याग कर सुनहरी भेंट दी। तेरापंथ युवक परिषद की तरफ से मंगल भावना यंत्र भेंट स्वरूप दिया और उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर पधारे हुए संस्कारकगण एवम् सभी मेहमान को सम्मान दिया।

श्रीमान निकुल डागा ने पधारे हुए संस्कारक एवम तेयूप के प्रति आभार ज्ञापित किया। अंत में गुरु आज्ञा से संस्कारक गण द्वारा मंगल पाठ सुनकर कार्यक्रम संपन्न किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन संस्कारक श्री वैभव कोठारी ने किया। इसकी जानकारी श्री दिलीप भंसाली ने दी।
