जैन संस्कार विधि के बढ़ते चरण:- तेयुप पर्वत पाटीया
प्रवासी एकता न्यूज़:- रोहित चौधरी 9660317316
अभातेयुप का महत्वपूर्ण आयाम जैन संस्कार विधि जिसके अन्तर्गत दिनांक १७ मार्च २०२३ को रात्रि ०९:३० बजे तेयुप के कर्मठ ऊर्जावान कार्यकारणी सदस्य श्री मुदित कुमार बाफना के जन्मदिवस को जैन संस्कार विधि से संपादित किया गया। संस्कारक श्री पवन बुच्चा एवम् श्री रवि मालू ने प्रभु पार्श्वदेव जी की मंगल स्तुति एवं नमस्कार महामंत्र के मंगलमंत्रोचार के साथ कार्यक्रम की शरुआत की एवम् जैन संस्कार विधि से कार्यक्रम सम्पन्न करवाया।

संस्कारक पवन बुच्चा एवम् रवि मालू ने मंगल भावना यंत्र की स्थापना मुदित बाफना के हाथों से करवाई और मंगल भावना के मंत्रो को विस्तार पूर्वक उपस्थित समाज एवं परिवार जनों को अवगत करवाया तथा उपस्थित सभी सदस्यों ने जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। जन्मदिवस के इस कार्यक्रम के अवसर पर परिवार जनों के साथ साथ तेयुप के पदाधिकारी गण की एवं समाज के गणमान्य सदस्यों विशेष उपस्थिति रही।

जन्मदिवस के अवसर पर मुदित ने वर्ष भर के लिए आध्यात्मिक त्याग किए एवम् परिवार जनों में वर्ष भर के लिए धारणा अनुसार आध्यात्मिक त्याग कर सुनहरी भेंट दी। तेरापंथ युवक परिषद की तरफ से मंगल भावना यंत्र भेंट स्वरूप दिया और उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर पधारे हुए संस्कारकगण एवम् सभी मेहमान को सम्मान दिया।

श्रीमान दयालाल बाफना ने पधारे हुए संस्कारक एवम तेयूप के प्रति आभार ज्ञापित किया एवम् तेयुप मंजूषा के लिए सहयोग राशि का अनुदान किया तथा अंत में गुरु आज्ञा से संस्कारक गण द्वारा मंगल पाठ सुनकर कार्यक्रम संपन्न किया। यह जानकारी तेयुप मंत्री विनय जैन ने दी।