प्रवासी एकता न्यूज़:- रोहित चौधरी 9660317316
सूरत 18 मार्च, शनिवार को तेरापंथ महिला मंडल सूरत द्वारा तेरापंथ भवन के महाप्रज्ञ सभागार में वर्षीतप साधना में संलग्न 500 से ज्यादा तपस्वियों का अनुमोदना समारोह आयोजित किया गया। अध्यक्ष श्रीमती राखी बैद ने वर्षीतप तपस्या के प्रति अपनी मंगल भावना प्रेषित की। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के महामंत्री श्रीमती मधु देरासरिया ने तपस्या की अनुमोदना में अपने भाव व्यक्त किए। तेरापंथ महिला मंडल की बहनों द्वारा विभिन्न गीतिका, नुक्कड़ नाटिका, जुगलबंदी द्वारा तपस्या की अनुमोदना की गई।

तेरापंथ कन्या मंडल ने वर्षतप नाटक के माध्यम से अपने भावों की प्रस्तुति दी। ज्ञानशाला के बच्चे, किशोर मंडल, कन्या मंडल, युवक युवतियां कपल रूप में, बुजुर्ग श्रावक श्राविका और कर्मणा जैन इस अक्षय तृतीया तप की महायज्ञ में अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। मुनि श्री मोहजीत कुमार जी ने वर्षीतप की महत्ता बताते हुए सभी वर्षीतप तपस्या के प्रति साधुवाद प्रेषित किया।


मुनि श्री उदित कुमार जी ने अपने वक्तव्य में सभी तपस्वीयों के उत्साह में अभिवृद्धि की। मुनि श्री अनंत कुमार जी एवं मुनि श्री भव्य कुमार जी ने अनुमोदना में अपने विचार प्रकट किए। सभी संघीय संस्थाओं ने अपनी ओर से वर्षीतप तपस्या के प्रति अनुमोदना की। एक साथ 1111 से अधिक तपस्वी अपनी वर्षीतप की तपस्या का गुरु सानिध्य में पारणा करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रीटा, श्रीमती मनीषा, श्रीमती सरिता, श्रीमती अभिलाषा और श्रीमती सुनीता ने किया। आभार ज्ञापन मंत्री श्रीमती सीमा भोगर ने किया। अनुमोदना कार्यक्रम में परामर्शक, पूर्व अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं श्रावक व श्राविका समाज विशाल संख्या में उपस्थित रहे।
