प्रवासी एकता न्यूज़:- रोहित चौधरी 9660317316
केंद्र द्वारा निर्धारित कार्यक्रम सभा आपके द्वार के अंतर्गतश्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा कांदिवली की यात्रा 17 जनवरी से प्रारंभ हुई थी। जो अभी क्रमबद्ध चल रही है, हमारा मुख्य उद्देश्य तेरापंथी परिवारों की सार संभाल एवम् पारिवारिक विवरण का संकलन करना है। हर परिवार को धर्मसंघ की गतिविधियों की सुव्यवस्थित जानकारी प्रदान की जा रही है, जो भी धर्मसंघ से कम जुड़े हुए हैं उनको जागृत किया जा रहा है, बच्चो को ज्ञानशाला से जोड़ने की प्रेरणा दी जा रही है।

शनिवार की सामायिक करने की प्रेरणा भी दी जा रही है। और 1 जुलाई 2023 से शुरू होने वाले 21 रंगी तपस्या की प्रेरणा भी दी जा रही है, सभी परिवार इस यात्रा से प्रसन्नता का अनुभव कर पारिवारिक जानकारी प्रदान कर रहे हैं। इस यात्रा में नए सदस्यों को जोड़ा जा रहा है, आज तक लगभग 94परिवारों की यात्रा सानंद संपन्न हो चुकी है, सभा के काफी नए मेंबर भी बने हैं। प्रसन्नता इस बात की है कि लोग धर्म संघ की गतिविधियों से जुड़ने के लिए उत्साहित है।


किशोर, कन्याएं एवम युवा वर्ग भी जुड़ रहा हैं, विशेषकर सभी को माला, सामायिक एवम् भवन में विराजित चारित्र आत्माओं के दर्शन सेवा का लाभ लेने की प्रेरणा भी बहुत सुंदर ढंग से दी जा रही है। श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा कांदिवली की पूरी टीम व कार्यकर्ताओं का सार्थक श्रम सही दिशा में लग रहा है इस सुंदर कार्य से सबको आत्मिक संतोष का अनुभव हो रहा है।
