अभातेयुप संगठन यात्रा एवम गेट टुगेदर – तेयूप राजराजेश्वरी नगर
प्रवासी एकता न्यूज़:- रोहित चौधरी 9660317316
अभातेयुप संगठन यात्रा साथ तेयुप साथियों को संगठन मजबूत करने के लिए गेट टुगेदर तेयूप राजाराजेश्वरी नगर द्वारा रिसोर्ट में रखी गई। अभातेयूप के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद राजाराजेश्वरी नगर की संगठन यात्रा का आगाज परिषद प्रभारी तेजराज चोपड़ा के कुशल नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सामुहीक नवकार मंत्र के उच्चारण से हुआ। तत्पश्चात् तुलसी संगीत सुधा साथियों ने विजय गीत का संगान किया। श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन अभातेयुप पूर्व अध्यक्ष विमल कटारिया ने किया।


तेयुप अध्यक्ष कौशल लोढ़ा ने पधारे हुए सभी का स्वागत जैन पट्ट से किया एवं सभी सदस्यों की जागरूकता और संघ निष्ठा के बारे में अभातेयुप साथीयो को बताया और सदैव सभी कार्य करने में तत्पर रहने का आश्वासन दिया मंत्री विपुल पितलीया ने परिषद की गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। परिषद प्रभारी तेजराज चोपड़ा ने परिषद की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर आने वाले शेषकाल में अभातेयुप निर्देशित सभी आयामों को इसी जागरूकता एवम उत्साह के साथ सम्पादित करने की सलाह दी।

कार्यशाला में परिषद सदस्यों की उपस्थिती परिषद सदस्यों की स्थिरता की सराहना की। बैंगलोर अभातेयूप से विमल कटारिया, दिनेश मरोठी, सतीश पोरवाल, महावीर टेबा ने भी अपने विचार व्यक्त किये धमाल गेट टुगेदर कार्यक्रम में प्रायोजक हनुमानमल, संजयकुमार, मनोजकुमार बैद का आर्थिक सहयोग रहा। तेयूप सदस्यों एवं किशोर मंडल सदस्यों की कुल 65 सदस्यों की उपस्थिती रही। सफल संचालन तेयुप मंत्री विपुल पितलिया ने किया। सुशील भंसाली ने आभार ज्ञापन किया। इसकी जानकारी श्री देवेन्द्र नाहटा ने दी।