धोइन्दा : “मंजिले. Reach the Unreached” कार्यशाला आयोजित।

प्रवासी एकता न्यूज़:- रोहित चौधरी 9660317316

अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वाधान में तेरापंथ महिला मंडल, धोइन्दा के बैनर तले साध्वी श्री विशदप्रज्ञा जी ठाणा -4 के पावन सानिध्य में “मंजिले…Reach the Unreached” कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता अभातेममं राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती नीलम सेठिया ने की। अभातेममं कन्या मंडल प्रभारी श्रीमती अर्चना भंडारी, मेवाड़ प्रभारी श्रीमती डॉ. नीना कावड़िया, महाराष्ट्र प्रभारी श्रीमती निर्मला चण्डालिया की गरिमामयी उपस्थिति रही।

महिला मंडल द्वारा सभी अतिथियों के स्वागत के उपरांत साध्वी श्री जी के महामंत्रोच्चारण से कार्यशाला का आगाज हुआ। कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए साध्वी श्री विशदप्रज्ञा जी ने फरमाया- गुरुदेव श्री तुलसी ने नारी जाति के विकास का दिव्य स्वप्न लिया तथा उसे अपनी अस्मिता से परिचित करवाया। शासन माता साध्वी प्रमुखा श्री कनकप्रभा जी ने तेरापंथ महिला मंडल को कुशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें एक नई पहचान दी,

अबला से सबला बनाया। आज तेरापंथ महिला मंडल एक महाप्रबला शक्ति बनकर युग को नई दिशा दे रही है, छोटी छोटी मंजिले बनाकर महान लक्ष्य को छूने का प्रयास कर रही है। आपने आगे फरमाया- जहां नेतृत्व में मातृत्व होता है वह पदस्थ व्यक्ति अपने कार्यकाल में सफल होता है। राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती नीलम सेठिया अपनी मधुरभाषिता, सहजता, आत्मीयता, प्रबुद्धता से महिला मंडल को प्रगति की ओर ले जा रही है। धोइन्दा महिला मंडल भी उत्साही, जागरूक है।

शक्ति का नियोजन कर प्रगति के आसमां में उड़ान भरने की कोशिश करें, ऐसी प्रेरणा है। राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती नीलम सेठिया ने उपस्थित नारी शक्ति में नई ऊर्जा का सम्प्रेषण करते हुए किसी भी मंजिल को पाने के लिए समर्पण और सहिष्णुता के साथ अपनी सोच को सकारात्मक रखने की प्रेरणा प्रदान की। आपने केंद्र द्वारा निर्देशित कार्यशालाओं को आयोजन कर बहनों को अपनी प्रतिभा को निखारने पर बल दिया।

महिला मंडल मंत्री श्रीमती तारा लोढा ने स्वागत वक्तव्य किया। अध्यक्षा श्रीमती ममता कच्छारा ने छोटे से निवेदन पर अतिथियों के धोइन्दा आगमन पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी का आभार ज्ञापित किया। कार्यशाला में मंडल की बहनों सहित तेरापंथ सभा से श्री भेरूलाल लोढ़ा, श्री अर्जुन कच्छारा, श्री जसराज सोनी, श्री अरविन्द लोढा आदि की उपस्थिति रही। इसकी जानकारी श्रीमती तारा लोढा ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.