रक्तदान शिविर अभियान:- तेयुप पर्वत पाटीया

प्रवासी एकता न्यूज़:- रोहित चौधरी 9660317316

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् का मूल आधार स्तम्भ है सेवा – संस्कार – संगठन जिसके अंतर्गत तेरापंथ युवक परिषद् पर्वत पाटीया ने जैन संस्कार विधि से दिनांक १२ फरवरी २०२३ रविवार को प्रातः १०:१५ बजे MEGA BLOOD DONATION DRIVE के तहत् रक्त दान शिविर का शुभारम्भ जैन संस्कार विधि से संपादित किया गया।

संस्कारक श्री पवन बुच्चा एवम् श्री रवि मालू ने नमस्कार महामंत्र के मंगल मंत्रोच्चार तथा प्रभु पार्श्व देव की मंगल स्तुति के साथ रक्तदान शिविर के महाअभियान के कार्यक्रम की शुरुआत करवाई। तेरापंथ युवक परिषद् के कार्यकारणी सदस्य श्री पंकज बोथरा तेरापंथ युवक परिषद् के सदस्य श्री राजेश छाजेड़ तथा shubh plaza

के कार्यकारणी सदस्य अमित बुच्चा के विशेष सहयोग एवम् सेवियर ब्लड बैंक की सहायता से ३६ रक्त यूनिट संग्रहित हुई तथा इस रक्त दान शिविर के महा अभियान के शुभांरभ में तेयुप अध्यक्ष श्री प्रदीप पुगलिया सहमंत्री श्री शैलेश चंडालिया सहमंत्री द्वितीय श्री रवि मालू संगठन मंत्री श्री पवन जैन के साथ

उनकी संपूर्ण प्रबंध मंडल की उपस्थिति रही। सेवियर ब्लड बैंक के सदस्य श्री जीतू भाई और उनकी पूरी टीम तथा श्री अमित बुच्चा का खेंस एवम् साहित्य द्वारा स्वागत किया गया। इसकी जानकारी तेयुप मंत्री श्री विनय जैन ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.