नालासोपारा ज्वेलर्स प्रीमियर लीग गेट टू गेदर सीजन 4 का होगा 3 फरवरी को आगाज

नालासोपारा ज्वेलर्स प्रीमियर लीग गेट टू गेदर सीजन 4 का होगा 3 फरवरी को आगाज

संजय जैन/,प्रवासी एकता

नालासोपारा:-नालासोपारा ज्वेलर्स प्रीमियर लीग गेट टू गेदर सीजन 4 का होगा 3 फरवरी शुक्रवार को नारंगी ग्राउंड नियर रूस्तमजी स्कूल विरार पश्चिम में होगा आगाज आपको बता दें कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी आठ टीमों का समावेश होगा जो इस प्रकार है।


1:-सम्राट वारियर्स( कैप्टन-विक्की चौहान ओनर-आकाश जैन)2:-वर्धमान राइडर्स (कैप्टन-सुरेश गुर्जर ओनर-अशोक छाजेड़)3:-टीबीजे रॉयल्स( कैप्टन-रूपचंद भाऊमिक ऑनर-प्रवीण इंटोदिया)4:- लीला चैलेंजर्स(कैप्टन:-कैलाश जोशी ऑनर:-महावीर बोहरा)5:-सिद्धि स्पार्टन्स (कैप्टन:-भगवती इंटोदिया ऑनर:-कमलेश इंटोदिया)
6:-जमुना सुपर किंग्स (कैप्टन:-धर्मेश इंटोदिया ऑनर:-जीतू इंटोदिया) 7:-गवरी टाइटंस(कैप्टन:-देवेंद्र बोहरा ऑनर:;राजेश इंटोदिया)8:-मंगल स्ट्राइकर्स ( कैप्टन:;भैरूसिंह ऑनर:-मुकेश सांखला)

आपको बता दे कि इस टूर्नामेंट में विशेष तौर पर बेस्ट कॉम्प्लिमेंटस लक्ष्मी गोल्ड(जवेरी बाजार) का रहा। एवं “टॉस के बॉस,सिल्वर स्पॉन्सर, Dugout पार्टनर, डायमंड स्पॉन्सर आदि का भी विशेष सहयोग रहेगा।

इस आयोजन को सफल बनाने में पिंटू जैन, भावेश जैन, ललित जैन, मनोज जैन, राजेश इंटोदिया, कमलेश बोहरा, एवं सभी ज्वेलर्स व्यापारी भाई लगे हुए है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.