74 वे गणतंत्र दिवस पर बसेरा गार्डन सोसायटी में ध्वजा रोहण समारोह आयोजित
74 वे गणतंत्र दिवस पर बसेरा गार्डन सोसायटी में ध्वजा रोहण समारोह आयोजित
प्रवासी एकता टीम
नालासोपारा प्रगति नगर में 74 वे गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के शुभ अवसर पर बसेरा गार्डन सोसायटी में ध्वजा रोहण समारोह रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि महाराष्ट्र काँग्रेस कमेटी (पर्यावरण) के प्रदेश अध्यक्ष समीर वर्तक ने झंडा रोहण किया।

साथ ही अतिथि बहुजन विकास आघाड़ी के जिला अध्यक्ष (अल्पसंख्यक विभाग) इस्माइल खान भाई, रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के वसई विरार जिला युवा अध्यक्ष संतोष धुले दादा,उत्तर भारतीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेन्द्र तिवारी,आस्था शक्ति सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रशीद शेख,आस्था शक्ति सेवा संस्था के राष्ट्रीय महासचिव व निर्भीक पत्रकार वसीम अहमद शेख भाई, वसई विरार जिला युवा उपाध्यक्ष श्री संदीप कन्नौजिया भाई,

हिन्दू मुस्लिम सामाजिक सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अहमद मेमन भाई, अखिल भारतीय जनहित सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रफीक अंसारी भाई, महाकालेश्वर सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बिधि शुक्ला भईया, कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रकाश तिवारी भाई, विनीत तिवारी भाई, जनजागृति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अहमद भाई , भारतीय जनता पार्टी की वसई विरार जिला सचिव समाजसेविका श्रीमती आरती उपाध्याय जी, समाजसेवक श्री संकेत वसईकर भाई,समाजसेवक श्री दिलशाद शेख भाई, समाजसेवक श्री अजहर खान भाई, समाजसेवक श्री उपेन्द्र सिंह भाई, समाजसेवक श्री जुल्फिकार मेमन भाई, समाजसेवक श्री तौफीक भाई, समाजसेवक श्री अकरम शेख भाई, आस्था सेवा संस्था के राष्ट्रीय खजिनदार श्री निहाल शेख भाई, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) उपविभाग प्रमुख श्री जर्रार खान भाई, उप विभाग प्रमुख श्री हाजी सगीर भाई, रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के वसई विरार शहर विद्यार्थी सेना अध्यक्ष जैद खान भाई, वसई विरार जिला काँग्रेस कमेटी के वार्ड क्रमांक 49 के अध्यक्ष निखिल उपाध्याय भाई, बहुजन विकास आघाड़ी के युवा नेता चाँद शेख भाई, औसाब खान भाई, आज़म खान भाई,

प्रवासी एकता न्युज के सम्पादक संजय जैन भाई, आज तक क्राइम टीवी न्युज के सम्पादक वा संवेदना न्यूज अखबार के महाराष्ट्र हेड और दैनिक प्रभाव समाचार के पत्रकार अजहर शेख भाई, अमन की ख़बरें न्युज के पत्रकार नईम अब्बासी भाई, एक्टिव न्यूज महक के पत्रकार इमरान काज़ी भाई,भारतीय मानवाधिकार परिषद के पालघर जिला उपाध्यक्ष रत्नेश मिश्रा भाई, पालघर जिला महासचिव अली अकबर भाई, भारतीय मानवाधिकार परिषद के नालासोपारा शहर सचिव फिरोज शेख भाई, भारतीय मानवाधिकार परिषद के विरार शहर उपाध्यक्ष कासिम शेख भाई, भारतीय मानवाधिकार परिषद के विरार शहर उपाध्यक्ष अमजद गोलदार भाई , वसई विरार जिला काँग्रेस कमेटी (पर्यावरण) के कार्यकर्ता निसार भाई, हसन भाई , शाहनवाज भाई, दिलशाद भाई, समाजसेविका श्रीमती शबनम शेख जी, समाजसेविका सुष्मिता मैडम, समाजसेवक अहमद खान भाई, समाजसेवक पठान भाई, समाजसेवक जहूर भाई ,समाजसेवक इकबाल कुरैशी भाई, समाजसेवक राजेश जी और सभी इत्यादि लोगों ने अपना कीमती समय दिया और हमारे प्रोग्राम की शोभा बढ़ाई सय्यद आमिर ने सभी का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया ।
साथ ही साथ सय्यद आमिर ने सदानंद कुंदर भाई, कयूम भाई, आहिद मलिक दादा, दीपक भाई,शाहिद भाई मुजाहिद्द ,गुड्डू भाई, आसिफ भाई,मनीष भाई, सलीम भाई,आबिद भाई,वसीम और सभी बसेरा गार्डन परिवार का मैं बहुत शुक्रगुजार हूँ जिन्होंने इस प्रोग्राम की तैयारी में मेरे साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर मेरे साथ हमेशा की तरह खड़े रहे और प्रोग्राम को सफल बनाया।