विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन।
प्रवासी एकता न्यूज़:- रोहित चौधरी 9660317316
सेमल विद्यार्थी कल्याण संस्थान के अंतर्गत सेमल गांव में दिनांक 22 जनवरी को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पेसिफिक कॉलेज के लगभग 30 प्रसिद्ध डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी शिविर में सभी तरह की जांचें दवाइयां आंखों के नंबर के चश्मे एवं ऑपरेशन सबकुछ निशुल्क थे शिविर में 470 मरीजों को परामर्श व दवाइयां दी गई 220 मरीजों को आंखों के नंबर के चश्मे दिए गए

और 32 आंख के मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जाएंगे इस निशुल्क शिविर की संपूर्ण व्यवस्था विद्यार्थी कल्याण संस्थान के अंतर्गत की गई जिसमें दिनेश पगारिया, नरेश राजावत, श्रीकांत शर्मा महेंद्र चित्तौड़ा आदि भामाशाह का सहयोग रहा इस शिविर में सेमल से अशोक सेठिया, मोतीलाल सेठिया, अमर सिंह, सरपंच साहब गोवर्धन सिंह, गैर सिंह,


हीरालाल राका मांगीलाल जैन आदि समाजसेवियों का सहयोग रहा शिविर में सेमल सेवादल के विपिन, प्रकाश माहेश्वरी आदि का सराहनीय सहयोग रहा शिविर के मुख्य अतिथि व उद्घाटन करता सेमल कुंड के महाराज मुनि श्री थे मुनि श्री ने अपने संबोधन में सभी

व्यक्तियों को सेवा कार्य के लिए सदैव अग्रणी रहने की प्रेरणा दी एवं आशीर्वाद दिया संस्थान के लिए शुभकामनाएं अर्पित की व शिविर का उद्घाटन व निरीक्षण किया अंत में संस्थान की महासचिव स्वीटी जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद अर्पित किया।
