सरदारगढ़ में पथ संचलन कार्यक्रम संपन्न।
प्रवासी एकता न्यूज़:- रोहित चौधरी 9660317316
सरदारगढ़, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध एवं विद्या भारती संस्थान, राजसमन्द द्वारा संचालित विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय, सरदारगढ़ के भैया बहिनों द्वारा सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती के उपलक्ष में पथ संचलन का आयोजन किया गया। संचलन विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष देवराज बाफना, सचिव ओम प्रकाश आचार्य, फतह लाल माली, गजेन्द्र मालवीया ने केसरिया पताका दिखाकर रवाना किया।

संचलन विद्यालय के पुराने परिसर लोढा वाले भवन से प्रारम्भ होकर बालिका विद्यालय, पोस्ट ऑफिस मार्ग, ग्राम पंचायत मार्ग, नया बस स्टेण्ड, पुराना बस स्टेण्ड, अखाड़ा, माली मोहल्ला, आचार्य मोहल्ला, रेगर मोहल्ला, सदर बाजार होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में सम्पन्न हुआ। संचलन में विद्यालय की बहिने झांसी की रानी की वेशभूषा में एवं भैया सैनिक की वेशभूषा में,


साथ ही विभिन्न झांकियां भारत माता, सुभाष चन्द्र बोस, चन्द्रशेखर आजाद, भगत सिंह, राधा कृष्ण, राम लक्ष्मण सीता हनुमान आदि झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। नगर में विभिन्न स्थानों पर संचलन का पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया गया एवं भैया बहिनों का उत्साह वर्धन किया गया। संचलन के पश्चात विद्यालय परिसर में वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती मीना सुथार ने सुभाष चन्द्र बोस के जीवन वृतान्त बताऐ।


संस्था प्रधान हनुवन्त सिंह चूण्डावत ने उद्बोधन देते हुए बताया कि सुभाष चन्द्र बोस के जीवन से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्रहित में कार्य करना चाहिए। इस दौरान यशवन्त खटीक, जमनालाल सोनी, सुरेन्द्र सुथार, घनश्याम सिंह, एकता सेठ, भूपेन्द्र दाधीच, रूबी कटारिया, दुर्गा रेगर, दीपिका आमेटा, दुर्गेश चौहान, कंचन बडारिया, हेमा कुमावत, जमना प्रजापत सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

