प्रवासी एकता न्यूज़:- रोहित चौधरी 9660317316
दिनांक 18 जनवरी 2023 बुधवार को औरंगाबाद निवासी राजेंद्र सुनीता सेठिया के पुत्र – पुत्रवधू श्रेयांस सोनिया सेठिया के पुत्र रत्न प्राप्ति पर नामकरण जैन संस्कार विधि द्वारा कराया गया। इस अवसर पर संस्कारक अंकुर लुणिया एवं विवेक बागरेचा ने सम्पूर्ण विधिवत मंत्रोच्चार के द्वारा संस्कार विधि सम्पन्न कराई।

जैन संस्कार विधि द्वारा आयोजित नामकरण संस्कार कार्यक्रम से पूरा सेठिया परिवार अति प्रसन्न था और तेरापंथ युवक परिषद औरंगाबाद को इस आयोजन के लिए साधुवाद दिया। संस्कारक अंकुर लुणिया ने नवजात शिशु के लिए मंगलमय भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कर मंगल भावना यंत्र प्रदान किया।


जैन संस्कारकौं ने सेठिया परिवार के प्रति आभार ज्ञापित किया, जिन्होंने जैन संस्कार विधि से नामकरण का कार्यक्रम किया और यह उम्मीद जताई कि आगे भी जैन संस्कार विधि को जन-जन की विधि बनाई जाए ऐसा प्रयास हम सबको मिल कर करना है। इस अवसर पर पारिवारिकजन शोभा, प्रेमा, शीतल, दीपेश, मानसी,

दर्शन, समायरा सेठिया आदि समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए। तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष एवं जैन संस्कारक विवेक बागरेचा ने प्रणत के माता-पिता को 1 वर्षीय त्याग का प्रत्याखान करवाया। सेठिया परिवार ने तेरापंथ युवक परिषद, औरंगाबाद को इस शुभ अवसर पर ₹ 1100/- का अर्थ सहयोग प्रदान किया।
